Roof Of House Fell Due To Rain In Hisar|गांव Siwani Bolan में गिरी मकान की छत,मलबे में दबा परिवार

2022-09-24 43

#Hisar #Roof #Collapsed #House
हिसार के गांव सिवानी बोलान में शनिवार सुबह बारिश के कारण एक मकान की छत गिर गयी। घर में बैठे दंपति सहित 3 बच्चे घायल हो गए। घायलों को अग्रोहा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। गनीमत रही की किसी प्रकार की जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। मंत्री अनूप धानक घायलों से मिलने मेडिकल पहुंचे।